बगरैन - कस्वा बगरैन के आवला रोड वरीपुरा पेट्रोल पम्प के पास सुनील टी वी एस मोटर्स वाइक एजेंसी शोरूम का सुजीत अग्रवाल एम डी डा सुरेन्द्र ने विधि विधान से फीता काटकर शुभारम्भ किया , टी वी एस वाइक एजेंसी तथा स्वराज ट्रक्टर
एजेंसी के मौके पर एजेंसी ओनर सुनील सर्राफ ने सभी कम्पनी के अधिकारी तथा अतिथिगणो का माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया , तथा बताया कि टी वी एस कम्पनी की सभी वाइके ग्राहको को उचित दामो पर उपलब्ध रहेगी तथा फाइनंस व्यवस्था भी रहेगी । अव आपको सेल सर्विस के लिए बहार नही जाना पड़ेगा ।
शुभारम्भ के मौके पर एक स्वराज ट्रक्टर तथा पाच वाइको की विक्री हुयी ।
सुनील मोटर्स के शुभारम्भ के मौके पर सुजीत अग्रवाल एम डी डा सुरेन्द्र प्रियम वर्मा हनी वर्मा कृष्णा सुनील सर्राफ आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह सर्वेश गुप्ता तेजपाल शर्मा मंडल
अध्यक्ष रितेश चौहान धीरेश सिह उमेश भारती पूर्व प्रधान ओमपाल सिह दददा सुमित कुमार दीपक वास्णैय आकाश गुप्ता अन्नूपाल शरिक खान गजेन्द्र सिह धीरज गुप्ता राहूल शर्मा विक्रान्त सक्सैना कुलदीप सक्सैना अखिलेश श्रीवास्तव मैजूद रहे ।