छात्रा फैजा सिद्धकी बनी एक दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ एवं सुनी जन शिकायतें व दिखायी महिला नेतृत्व की शक्ति।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

छात्रा फैजा सिद्धकी बनी एक दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ एवं सुनी जन शिकायतें व दिखायी महिला नेतृत्व की शक्ति।

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T15:26:44Z
    Share
*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 08.10.2025*
  
> *मिशन शक्ति 5.0 – जनपद बदायूँ में नारी शक्ति का नया आयाम ।*
छात्रा फैजा सिद्धकी बनी एक दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ एवं सुनी जन शिकायतें व दिखायी महिला नेतृत्व की शक्ति।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को मदर एंथेना स्कूल,

 बदायूँ की कक्षा 11वीं की छात्रा फैजा सिद्धकी पुत्री साहिल सिद्घकी को एक दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ के रूप में नियुक्त किया गया। एक दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ बनी छात्रा फैजा सिद्घकी द्वारा संयुक्त रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बदायूँ पर उपस्थित रहकर जनमानस की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया 

तथा शेष शिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक / समयबद्ध निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । इस दौरान छात्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद के दायित्वों को समझा और अनुभव प्राप्त किया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की यह पहल न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास और प्रशासनिक क्षमता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें पुलिसिंग की प्रक्रिया से भी परिचित कराती है, 

जिससे महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव पुख्ता होता है। एक दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 फैजा ने कहा कि यह अवसर मेरे लिए गौरवपूर्ण है इससे मुझे समझ आया कि पुलिस सेवा में महिलाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। मैं भविष्य में पुलिस अधिकारी बनकर समाज सेवा करना चाहूंगी। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह,एडीएम वित्त एवं राजस्व डा0 वैभव शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश उपाध्याय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close