*जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसपी सम्भल की रही प्रमुख उपस्थिति*
बहजोई: उत्तर प्रदेश सरकार के मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग के मार्गदर्शन में सर्वहितकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित “मिलेट्स (श्री अन्न) स्टोर” का सोमवार की देर रात बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति राज्यमंत्री – स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा एवं गुलाब देवी जी राज्यमंत्री – स्वतंत्र प्रभार, माध्यमिक शिक्षा, उ.प्र. द्वारा फीता खोलकर एवं नारियल फोड़कर धार्मिक विधि से किया गया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘श्री अन्न अभियान’ के तहत मिलेट्स जैसे पोषक अनाजों का प्रसार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। यह स्टोर किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए सेहत व स्वावलंबन का माध्यम बनेगा।
वहीं राज्यमंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि मिलेट्स हमारे पारंपरिक अनाज हैं जो न केवल सेहत के लिए अमृत समान हैं बल्कि किसानों की आय दोगुनी करने का भी सशक्त माध्यम हैं। ऐसी पहलें समाज को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरक हैं। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि सर्वहितकारी जैसी संस्थाएँ यदि इस प्रकार पोषण और आजीविका को जोड़कर कार्य करें तो यह मॉडल पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय बन सकता है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि यह स्टोर न केवल बहजोई के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सम्भल जनपद के ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में कंपनी निदेशक सम्भव जैन ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा संकल्प ‘अच्छा स्वाद, बेहतर सेहत — मिलेट्स के साथ’ के नारे को हर घर तक पहुँचाया जाए। स्थानीय किसानों के उत्पाद को सम्मानजनक मूल्य दिलाना और जन-जन तक श्री अन्न पहुँचाना ही हमारा ध्येय है।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ। शुभारंभ के पश्चात अतिथियों ने स्टोर का अवलोकन किया एवं विभिन्न मिलेट उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर आंजनेय कुमार सिंह मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल ,डॉ राजेंद्र पैंसिया जिलाधिकारी,
कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ भट्ट मुख्य विकास अधिकारी, चौधरी हरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष-भाजपा, परमेश्वर लाल सैनी पूर्व एमएलसी, मंजू दिलेर चौहान भाजपा नेत्री,अरुण कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक, अंकित जैन, विकास वार्ष्णेय, राजेश शंकर राजू पालिकाध्यक्ष, नकुल प्रताप सिंह चितौरा, लव कुमार आर्य, चैतन्य कुमार सिंह जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारीगण सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।