कल्कि महोत्सव में सम्मानित हुए एकांश गुप्ताI

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कल्कि महोत्सव में सम्मानित हुए एकांश गुप्ताI

Tuesday, October 7, 2025 | October 07, 2025 Last Updated 2025-10-07T14:43:29Z
    Share
कल्कि महोत्सव में सम्मानित हुए एकांश गुप्ता
धारा न्यूज संवाददाता नेत्रपाल सिंह
--------------------------
बहजोई: बहजोई के लिए गर्व का क्षण — बहजोई एथलेटिक्स क्लब एवं एस.बी.एम. जूडो एकेडमी बहजोई के मैनेजमेंट कोऑर्डिनेटर एकांश गुप्ता को आज कलेक्ट्रेट सभागार, संभल में आयोजित “कल्कि महोत्सव" 2025-26 के अवसर पर जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेन्द्र सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें “विकसित उत्तर प्रदेश @2047” के विजन के तहत स्वास्थ्य जागरूकता, खेल प्रोत्साहन और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मंच पर एस.बी.एम. जूडो एकेडमी के सभी विद्यार्थी तथा बहजोई एथलेटिक्स क्लब से जय प्रकाश गुप्ता , संभव जैन और अनुराग वार्ष्णेय भी मौजूद रहे, 

जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण में सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह उपलब्धि न केवल एकांश गुप्ता के समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है, बल्कि बहजोई के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close