अलग-अलग घटनाओं में दर्जन भर लोग घायल।
सहसवान,बदायूं। दीपावली के त्योहार के अवसर पर धनतेरस वाले दिन अपने घर उझानी जा रहे लोग घायल दिल्ली एवं गुजरात राज्य की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर अपने घर वापस लौटते समय मजदूर लोग गुन्नौर चौराहे से इको कार में सवार होकर अपने घर जाते समय कोल्हाई पर एक कार ने सवारी उतरते समय पीछे से तेज स्पीड से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दर्जन भर यात्री घायल हो गए दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए घटना की सूचना मिलने पर पीआरबी 1319 ने जाकर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी सहसवान भिजवाया है इको कार स्वामी ने औला कार चालक के विरुद्ध थाना मुजरिया मे तहरीर दे दी है
औरा कार चालक रियाजुद्दीन पुत्र इकबाल निवासी खजुरी दिल्ली 25 वर्षीय ने बताया कि औरा कार नंबर यू पी 14 एन टी 6645 से सवारी खजुरी दिल्ली से लेकर उझानी बदायूं जाते समय हुआ हादसा कार मे बैठे लोग फूंदन पुत्र आलेहसन 40 वर्ष
गुलशन पत्नी फूंदन 35 वर्ष
अरशद पुत्र फूंदन 15 वर्ष
चाँद पुत्र फूंदन 10 वर्ष
खजुरी दिल्ली से उझानी मोहल्ला चटेय्या जा रहा था कोल्हाई पर अन्य वाहन को बचाने मे खड़ी इको कार मे पीछे से टक्कर लग गई सभी घायल है
इको कार चालक रामदास उर्फ़ नन्हे पुत्र जगदीश 30 वर्ष ने बताया कि गुन्नौर चौराहा से सवारी बदायूं ले जाते समय कोल्हाई पर सवारी उतारते समय पीछे से खड़ी इको कार मे पीछे से ओला कार ने टककर मार दी जिससे सभी बैठे लोग घायल हो गई इको कार नंबर यू पी 83 ए एन 08662 क्षतिग्रस्त हो गई
गुजरात राज्य से फैक्ट्री मे काम करके घर लौटते समय इको कार से सवार होकर आधा दर्जन मजदूर बदायूं आते समय घायल हो गए रायसिंह 25 वर्ष,दानवीर 22 वर्ष पुत्रगण सुल्तान निवासी फतेहपुर थाना विनवार बदायूं विपिन पुत्र
दानवीर 26 वर्ष निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली राहुल पुत्र रंजीत सिंह 18 वर्ष निवासी फतेहपुर थाना विनावर बदायूं अवशेक 27 वर्ष फतेहपुर थाना विनावर बदायूं
तथा गुड्डो 24 वर्ष एवम अज्ञात दों अन्य महिला भी इको कार मे बैठी सवारी घायल हो गई