वजीरगंज में निकाली भव्य रामबरात, झांकियों ने मन मोहा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वजीरगंज में निकाली भव्य रामबरात, झांकियों ने मन मोहा

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T16:00:22Z
    Share
वजीरगंज में निकाली भव्य रामबरात, झांकियों ने मन मोहा

 संपादक राहुल शर्मा की रिपोर्ट बदायूं
वजीरगंज। मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम की बरात बुधवार को नगर में धूमधाम से निकाली गई। 

सुसज्जित झांकियों के साथ निकली बरात का नगर वासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
बरात को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंड बाजों, काली अखाड़ों तथा आकर्षक झांकियों के साथ निकली बरात का शुभारंभ श्री लक्ष्मी

 नारायण मंदिर से हुआ। सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी थी। उसके पीछे काली अखाड़े में कलाकार मां काली के साथ युद्धकला का प्रदर्शन कर रहे थे। शिव-पार्वती, विष्णु-लक्ष्मी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, हनुमान जी आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं।

पीछे भव्य सिंघासन पर सवार भगवान श्रीराम और देवी सीता के सजे-धजे स्वरूप की झांकी थी। बरात हाईवे से होती हुई मुख्य बाजार, खिन्नी मोहल्ला, वार्ड नौ, होली चौक, इमली मोहल्ला में भ्रमण करती हुई रामलीला मैदान पहुंचकर

 विसर्जित हुई। हाईवे से गुजरने के दौरान जाम जैसी स्थिति बनी रही। राहुल वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय डेयरी,लोकेश वार्ष्णेय, जयपाल दिवाकर जिला पंचायत सदस्य,राघव चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश गुप्ता, राजकुमार नंदन अमित वार्ष्णेय विराट मंत्री आदि का विशेष सहयोग रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close