राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं में स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा सफल ऑपरेशनदूरबीन विधि से किया गया जटिल बच्चेदानी का ऑपरेशन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं में स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा सफल ऑपरेशनदूरबीन विधि से किया गया जटिल बच्चेदानी का ऑपरेशन

Friday, October 17, 2025 | October 17, 2025 Last Updated 2025-10-17T12:15:21Z
    Share
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं में स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा सफल ऑपरेशन
दूरबीन विधि से किया गया जटिल बच्चेदानी का ऑपरेशन

बदायूं, 16 अक्टूबर 2025:
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में एक 55 वर्षीय महिला मरीज का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। मरीज कुछ समय से बच्चेदानी संबंधी जटिल समस्याओं से पीड़ित थी और मेडिकल कॉलेज में परामर्श हेतु पहुँची थी।

प्रारंभिक जाँच के दौरान बच्चेदानी के टुकड़े की बारीकी से जांच की गई, जिसमें कई गंभीर कमियाँ पाई गईं। इसके पश्चात विशेषज्ञों की टीम द्वारा मरीज को दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से ऑपरेशन की सलाह दी गई।
विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा सरन (स्त्री एवं प्रसूति विभाग), डॉ. सुनील कुमार (विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग), डॉ. जया भारती (सहायक आचार्य) तथा उनकी चिकित्सा टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के समन्वय से किया गया यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज अब स्वस्थ है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं द्वारा किया गया यह सफल ऑपरेशन चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। यह मेडिकल कॉलेज की तकनीकी क्षमता और चिकित्सकों की दक्षता का प्रमाण है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close