बिल्सी पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार

Monday, November 24, 2025 | November 24, 2025 Last Updated 2025-11-24T12:08:10Z
    Share
दिनाँक: 24,नवम्बर, 2025
 
थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी, बदायूँ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बिल्सी के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकधाम व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक

 24.11.2025 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 395/2025 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व ¾(2) पोक्से एक्ट के वांछित 01 अभियुक्त 1. विक्की उर्फ नवाव सिंह पुत्र महावीर नि0ग्राम मुकैय्या थाना मुजरिया, बदायूँ को बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्ताकर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 05.11.2025 को थाना बिल्सी पर वादी श्री गंगा सहाय पुत्र खूबचन्द्र नि0 मो0 नं0 5 कस्वा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 395/2025 धारा 137(2) BNS बनाम 1. विक्की पुत्र महावीर जाटव 2-ललतेश पुत्र महावीर नि0गण

 ग्राम मुकईया थाना मुजरिया जनपद बदायूँ के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान अभियोग उक्त में धारा 65(1) बीएनएस व ¾(2)

 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी । अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विक्की उर्फ नवाव सिंह उपरोक्त को गिरफ्ताकर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close