बृजेश भारद्वाज के साथ मारपीट एवं गाली गलोच सहित 22 हजार रुपए एवं मोबाइल लूटने का लगाया आरोप कोतवाली पुलिस को दी तहरीर।
संवाददाता मुशाहिद चौधरी की रिपोर्ट सहसवान
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहरी निवासी बृजेश भारद्वाज पुत्र भगवानदास शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि प्रार्थी अपने गांव से ग्राम काकसी जाते समय रास्ते में खड़े
दबंग व्यक्ति देवेश पुत्र राजेश्वर एवं मनोज पुत्र राजेश्वर सहित राजेश्वर पुत्र अतर सिंह ने मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए पीड़ित का सैमसंग मोबाइल एवं₹22000 लूट लेने का आरोप लगाया है जिसका प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया
है आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है पीड़ित का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री दरबार में पेश होकर कार्रवाई की गुहार लगाएगा।