बिसौली–आंवला मार्ग को मिली नई पहचान, छह किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य हुआ पूर्ण
जनता ने जताया विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” के प्रति आभार
बिसौली। लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़े बिसौली–आंवला मार्ग के जीर्णोद्धार की मांग क्षेत्र की जनता लगातार उठा रही थी। जगह–जगह गड्ढों, टूट-फूट और संकरे पड़ते मार्ग के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएँ घट रही थीं, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों, किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
स्थिति इतनी विकट थी कि क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त था और बार-बार इस मार्ग की मरम्मत के लिए आवाज़ उठाई जा रही थी।
स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए
बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” ने इस मार्ग के नवीनीकरण का संकल्प लिया। विधायक के निर्देशन में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बिसौली से आंवला मार्ग के लगभग 6 किलोमीटर हिस्से का नवीनीकरण कार्य तेज़ी से प्रारंभ किया गया, जो अब पूर्ण हो चुका है।
नई सड़क के बन जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। मार्ग पूरी तरह सुगम, समतल और सुरक्षित बन गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बे तथा अन्य नगरों के लिए आवागमन बेहद आसान हो गया है। सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही और कृषि उत्पादों के परिवहन में भी अब काफी सुविधा मिलेगी।
विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” ने बताया कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा बिसौली विधानसभा में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के नवीनीकरण से हजारों ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय जनता ने संतोष व्यक्त करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया तथा कहा कि वर्षों बाद इस महत्वपूर्ण मार्ग को पुनः नई पहचान मिली है