फर्रुखाबाद सड़क हादसा:-
आज दोपहर लगभग 12 बजे फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा होने से टल गया।
माननीय विधायक श्री नागेंद्र सिंह राठौर के पुत्र अजय प्रताप सिंह राठौर अपने परिवार के साथ फॉर्च्यूनर (UP 32 ED 0195) से कैंची धाम जा रहे थे, राजेपुर थाना क्षेत्र उजरामऊ के निकट तभी नए गाँव मोड़ से पहले स्विफ्ट कार (UP 16 R 6073) ने अचानक तेज रफ्तार में गलत मोड़ ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन खाई में पलटकर गिर गए।
विधायक परिवार के सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं, किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
स्विफ्ट कार का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।