मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Wednesday, November 26, 2025 | November 26, 2025 Last Updated 2025-11-26T15:15:29Z
    Share
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक को निर्देशित किया की योजना की प्रगति में सुधार लाएं।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की भी समीक्षा की गई योजना की धीमी प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। एलडीएम एवं बैंक समन्वयक को निर्देश दिए गए की योजना में शत प्रतिशत प्रगति लाई जाए जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार किया जा सके।मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों से चर्चा की और उन्होंने उनकी समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करें लाभार्थियों को इधर-उधर ना भटकाएं उनके आवेदन का गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त  बिजली योजना तथा एनआरएलएम से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स इन योजनाओं को प्राथमिकता पर रखें जिससे जनपद विकास की ओर अग्रसर रहे।मुख्य विकास अधिकारी ने लंबित आवेदनों को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आवेदन लंबित हैं 

उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए और जिन आवेदन को वापस किया है वह किस कारण से वापस की है उसके विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देना सुनिश्चित करें इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग लोकेंद्र सिंह एवं एलडीएम केनरा बैंक ललित राय, जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि, यूपी ग्रामीण बैंक के समन्वयक, स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधि एवं लाभार्थी भी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close