भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Monday, November 24, 2025 | November 24, 2025 Last Updated 2025-11-24T14:38:31Z
    Share
भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामपुर। आज दिनांक 24 नवंबर 2025 दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी की उपस्थिति में अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। भारतीय किसान यूनियन (भानू) की ओर से ज्ञापन द्वारा मांग की गई की मिलक खाना में 25 वर्षों से बंद पड़ी नहर में पानी छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए गए फिर भी आज तक पानी नहीं छोड़ा गया उन्होंने मांग की कि बंद पड़ी नहर में पानी छोड़ा जाए जिससे किसानों का को उसका लाभ

 मिल सके। इसके अलावा ज्ञापन में धानों को लेकर भी मांग की गई कि क्रय केन्द्रो पर बिचौलियों के धान तुलवाई जा रहे हैं। क्रय केंद्र पर किसानों के धानों की तोल नहीं हो रही है सरकार द्वारा मूल्य का फायदा केवल किसानों को न मिलकर बिचौलियों को ही मिल रहा है अतः इस फर्जी वाडे़ पर रोक लगाकर कार्यवाही कर किसानों के धान सरकारी क्रय केद्रो पर तुलवाये जाएं। इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की गई 

कि गेहूं का बीज सीड प्लांटो पर धड़े के गेहूं का बीज बनाकर किसानों को बेचा जा रहा है जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है फसल खराब हो रही है अतः किसानों को साथ लेकर इसकी जांच की जाए। उधर पीपली वन और डांडिया में अधिकारियों की मिली भगत से कीमती लकड़ी की तस्करी को रोकने को लेकर भी ज्ञापन में मांग की गई। इसके अलावा गेहूं की बुवाई को लेकर खाद की परेशानी से जूझ रहे

 किसानों को सरकारी समिति एवं सरकारी दुकानों पर नहीं बिल रही है अतः किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए इसके अलावा मिलक विचौला टोल पर तैनात अनिल कुमार द्वारा सरकारी जमीन को अपनी निजी तौर पर ठेके पर देने की भी शिकायत की गई है जिसकी जांच कर उस पर आवश्यक करवाही की जाये। 

इस मौके पर निजाम अली, महबूब अली, हाजी इकराम, मोहम्मद आरिफ, फरहत अली, मोहम्मद हनीफ वारसी, रईस अहमद, नसिर अहमद, मोहम्मद आजम, राजीव कुमार, रामस्वरूप, महेंद्र सिंह,शफी अहमद, गुड्डू, राम अवतार मौर्य, असलम, शकील अहमद, अकील खान, आरिफ, शकील अहमद, मोहम्मद अहमद प्रधान और हरपाल सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close