दबंगों ने सरसों की फसल जोतकर की बर्बाद ।
फतेहगंज पूर्वी।
थाना क्षेत्र के गांव पढ़ेरा के रहने वाले कल्लू खान ने गांव के ही दबंग लोगों मुजीब,मुजिद और अशद के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने खेत में सरसो की फसल बोई थी जिसको आज इन दबंग लोगों ने ट्रैक्टर ले जाकर जोत कर
बर्बाद कर दिया।जब कल्लू खान को खेतों में कार्य कर रहे अन्य ग्रामीणों ने बताया तो वह खेत पर गए और उन लोगों से उनकी फसल बर्बाद करने से मना किया तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए और गाली गलौज करने लगे ।
आसपास किसानों के आ जाने पर वह लोग आधी फसल जोतकर बर्बाद करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।कल्लू खान ने थाना पहुंचकर कोतवाल संतोष कुमार को तहरीर दी है।
कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि फसल नष्ट करने की तहरीर आयी है मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।