बहजोई कोतवाली क्षेत्र के सम्भल-बहजोई मार्ग पर भवन गाँव में हुआ सड़क हादसा I

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के सम्भल-बहजोई मार्ग पर भवन गाँव में हुआ सड़क हादसा I

Monday, November 24, 2025 | November 24, 2025 Last Updated 2025-11-24T13:33:57Z
    Share
बहजोई कोतवाली क्षेत्र के सम्भल-बहजोई मार्ग पर भवन गाँव में हुआ सड़क हादसा I
जनपद के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव भवन में संभल-बहजोई मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बहजोई से संभल की ओर जा रही तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार (नंबर UP-23 AL 7997) की टक्कर गांव पंवासा की ओर से आ रहे एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा के सामने अचानक एक गाय आ गई और चालक ने बचाने के प्रयास में स्टियरिंग घुमा दिया।
ई-रिक्शा में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में
पूनम (38) पत्नी जगतपाल,निवासी चंदौसी, जनपद संभल राधा (28) निवासी टंकी मोहल्ला, बहजोई दुर्गा (16) शामिल हैं उसी मोहल्ले की रहने वाली तीनों महिलाएं रिश्तेदारी में एक शादी समारोह से लौट रही थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर बहजोई पुलिस तुरंत पहुंची। 112 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई।
ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। कार चालक भी बाल-बाल बचा, उसकी हालत सामान्य है।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में रोष है और आवारा पशुओं व तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग तेज हो गई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close