बदायूँ : 08 दिसम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सोमवार को संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला, दातागंज में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड दातागंज, विकासखंड म्याऊं, विकासखंड उसावा एवं विकासखंड समरेर तथा नगर निकाय उसावा, अलापुर उसैहत एवं दातागंज के जोड़े सम्मिलित हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 145 हिंदू तथा 8 मुस्लिम सहित कुल 153 जोड़ों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुआ। राजीव कुमार सिंह दातागंज विधायक एवं सभापति प्रतिनिधित विधायन समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जोड़ों के धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार उनका विवाह संपन्न कराया जाता है। गृहस्थी गाड़ी के दो पहियों की तरह है जिसमें दोनों पहियों को समान रूप से चलना पड़ता है यदि दोनों समान रूप से चलते हैं तो मंजिल आसान हो जाती है । सरकार बिना किसी भेदभाव के समग्र रूप से सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना योगी जी द्वारा गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर चलाई गई है जिससे गरीब को अपनी बेटी के विवाह की चिंता न रहे और बेटी घर में बोझ न लगे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पांच जोड़ों के लिए विवाह प्रमाण पत्र एवं उपहार सामग्री का वितरण किया और अंत में पुष्प वर्षा कर नवर वधू के लिए आशीर्वाद दिया। संपूर्ण कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उसावा के प्रतिनिधि दिनेश कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख म्याऊं प्रतिनिधि के0सी0 शाक्य तथा संबंधित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
----