टूटे रिश्तों को जोड़ रही रामपुर पुलिस मिशन शक्ति से बिछड़े दंपती फिर हुए एक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

टूटे रिश्तों को जोड़ रही रामपुर पुलिस मिशन शक्ति से बिछड़े दंपती फिर हुए एक

Sunday, December 21, 2025 | December 21, 2025 Last Updated 2025-12-21T14:21:01Z
    Share
टूटे रिश्तों को जोड़ रही रामपुर पुलिस मिशन शक्ति से बिछड़े दंपती फिर हुए एक
रामपुर। पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सुदृढ़ बनाने हेतु मिशन शक्ति केन्द्र, थाना खजुरिया लगातार प्रभावी कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी व0 उ0नि0 श्रीपाल सिंह द्वारा एक महिला संबंधी प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।

आवेदिका … पत्नी सुरेशपाल निवासी ग्राम अहरों, चाकर की गोटिया, थाना खजुरिया द्वारा पति एवं ससुराल पक्ष से मारपीट व उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई थी । प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर व0 उ0नि0 श्रीपाल सिंह एवं आरक्षी रमा निगम द्वारा दोनों पक्षों को मिशन शक्ति केन्द्र, थाना खजुरिया पर बुलाकर विस्तृत काउंसलिंग कराई गई ।

काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी मतभेद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकला तथा दोनों ने वैवाहिक जीवन को आगे भी साथ-साथ निभाने पर सहमति व्यक्त की । मिशन शक्ति टीम के प्रयासों से पारिवारिक विवाद समाप्त हुआ और एक परिवार टूटने से बच गया ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close