बहजोई में वार्षिकोत्सव/रजत जयंती/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई में वार्षिकोत्सव/रजत जयंती/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया

Saturday, December 6, 2025 | December 06, 2025 Last Updated 2025-12-06T15:07:08Z
    Share
बहजोई में वार्षिकोत्सव/रजत जयंती/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया

बहजोई महाविद्यालय बहजोई में वार्षिकोत्सव/रजत जयंती/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम अध्यक्ष चैतन्य स्वरूप 'डी आर' मुख्य अतिथि श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि राजेश शंकर 'राजू' और महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष लव कुमार 'सर्राफ', उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार 'आयरन', महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके उपरांत श्रेया, निधि और मेघा राघव ने सरस्वती वंदना पर प्रस्तुति दी तथा कीर्ति, ललिता, मानसी और आकृति ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। अगली प्रस्तुति में एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संजना राघव, द्रोपा, आंशिक, रजनी, खुशी और गुनगुन ने मोबाइल के सदुपयोग और वर्तमान जीवा में इसके प्रभाव पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी। गणेश वंदना पर कीर्ति, कनिष्का, ऋषिका, छवि, प्रगति, आकृति, वैष्णवी, भूमि और प्रिया ने अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी के साथ एक क्लासिकल गाने पर नंदिनी, पलक और आलिमा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद् बहजोई के अध्यक्ष और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश शंकर राजू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इसी के साथ "राधा तेरी चुनरी" गाने पर यशी ने प्रस्तुति दी। अगले कार्यक्रम में पंजाबी गाने पर नीतेश ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी तथा लोकगीत के माध्यम से कांशिका, ऋषिका, गौरी, छवि, श्रेया, कीर्ति, दुर्गा, खुशबू और काजल ने विशेष प्रस्तुति दी। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार आयरन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों और विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापक सदस्यों के दूरदर्शी योगदान को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, "आज से पच्चीस वर्ष पूर्व संस्थापक सदस्यों ने जिस शिक्षा के 'पौधे' को बहजोई महाविद्यालय के रूप में रोपा था, वह आज क्षेत्र के लिए ज्ञान के एक विशाल 'वटवृक्ष' में परिवर्तित हो चुका है।" इसी के साथ उन्होंने स्थापना के समय की चुनौतियों को बताते हुए कहा कि बहजोई नगर में उच्च शिक्षा का कोई संस्थान नहीं था। संस्थापक समिति ने उस अभाव को दूर कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने इस महान योगदान के लिए संस्थापक समिति का हृदय से आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन और

 धन्यवाद ज्ञापित किया इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के सफल और गरिमामय आयोजन के लिए उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में, उन्होंने संस्था के भविष्य के दृष्टिकोण पर बल देते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हम कठिन परिश्रम के माध्यम से इस महाविद्यालय को शैक्षणिक शिखर पर स्थापित करें और हमारे विद्यार्थियों के सपनों को साकार करें।" इसी के स्तंभ उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। 

उन्होंने कहा कि बिना अनुशासन के सच्ची शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करना असंभव है। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे उत्कृष्ट शिक्षा और उज्जवल भविष्य की नींव रखने के लिए अनुशासन को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएँ। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने वक्तव्य का समापन किया। रजत जयंती के शुभ अवसर पर तकनीकी प्रगति को देखते हुए तथा वर्तमान समय के साथ विद्यार्थियों जोड़ने के लिए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकें। महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को संस्थापक प्रबन्ध समिति के सदस्य संजीव मोहन द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में और मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों को पूर्व प्रबन्ध समिति सदस्य संजय आर्य द्वारा अपने पिता की स्मृति में शील्ड देकर सम्मानित किया गया | 

महाविद्यालय स्तर पर चैम्पियंस ट्राफी महिला और पुरुष वर्ग में पूर्व अध्यक्ष कमल कुमार सर्राफ द्वारा दी गयी | इसी के साथ स्नातक 2023-24 में विश्वविद्यालय स्तर पर वाणिज्य में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मन्धया वार्ष्णेय को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ स्नातक 2022-23 में महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मानसी वार्ष्णेय को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्नातक 2023-24 में महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आस्था रस्तोगी को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्नातक 2024-25 में महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्रा महिमा को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इसी के साथ गत वर्ष में अयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों और समिति के सदस्यों को शॉल तथा प्रतीक चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र की सहायक आचार्या डॉ. गीता और कार्यालय अधीक्षक भगवान सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, मेघा मेहरोत्रा, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, डॉ. गीता, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, यशपाल सिंह यादव, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे और उनका सहयोग रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close