भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत लेने का बदला तरीका
भूमि पैमाइश करने के नाम पर पीड़िता के भांजे से हल्का लेखपाल ने 62000 कीमत का मोबाइल झटका
सहसवान, बदायूं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करने पर जैसे-जैसे शिकंजा कसता जा रहा है वैसे-वैसे सरकारी कर्मचारी अधिकारी (नकद रुपए) रिश्वत लेने के मापदंड बदलते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव नगला वरन पर तैनात हल्का लेखपाल द्वारा एसडीएम
सहसवान के न्यायालय में विचाराधीन वाद संगीता बनाम विनोद कुमार में न्यायालय द्वारा संगीता के पक्ष में न्यायालय से हुए निर्णय के बाद पीड़िता संगीता ने तत्कालीन एसडीएम से राजस्व ग्राम नगला बरन भूमि की पेमाइस कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एसडीएम ने हल्का लेखपाल को भूमि की टीम के साथ पैमाइश करने के निर्देश दिए।
हल्का लेखपाल से भूमि की पैमाइश कराए जाने के लिए पीड़िता संगीत गुप्ता ने अपने भांजे उमंग गुप्ता पुत्र जितेंद्र निवासी मोहल्ला शाहबाजपुर सहसवान बदायूं के साथ संपर्क साधा हल्का लेखपाल ने पीड़ित संगीता गुप्ता के भांजे उमंग गुप्ता से भूमि पैमाइश के बदले नकद रुपए ना मांगकर कहां की वह एक अच्छी कंपनी का मोबाइल लाकर दे
पीड़िता के भांजे उमंग गुप्ता ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए बताया कि राजस्व ग्राम नगला बरन पर तैनात हल्का लेखपाल से अनुरोध किया कि वह इतनी कीमत का मोबाइल खरीद कर नहीं दे सकता है तो लेखपाल ने कहा कि वह किस्तों पर खरीद कर दे दे और किस्तें डालता रहे।
प्रार्थी लगातार अपने अकाउंट से रूपये 4903 की क़िस्त जमा कर रहा है।
पीड़िता ने पत्र में बताया जब उसकी मौसी संगीता गुप्ता ने मोबाइल की चार किस्त जमा करने के बाद लेखपाल कौशल यादव से भूमि की पैमाइश करने को कहा तो उसने कुछ और नगद पैसे लेने की इच्छा प्रकट की तो उन्होंने इनकार कर दिया कौशल यादव का कहना था कि उन्हें टीम के सदस्यों के लिए पैसे देने हैं इसलिए कुछ व्यवस्था कर लें मेरी मौसी ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो लेखपाल ने भी भूमि की पैमाइश बिना टीम के करने से इनकार कर दिया।
पीड़ित उमंग ने शिकायत में बताया कि उसके पास लेखपाल को मोबाइल 62000 कीमत का देने के सारे साक्ष्यप उसके पास है वह लगातार अपने अकाउंट से प्रत्येक माह 4903 रुपए की किस्त जमा कर रहा है और लेखपाल मेरे द्वारा भूमि पैमाइश के नाम पर रिश्वत के रूप में लिए गए सैमसंग कंपनी के 62000 कीमत का मोबाइल अपने प्रयोग में ला रहा है।
पीड़ित में जब लेखपाल से मोबाइल वापस करने को कहा तो उसने धमकी दी कि अगर तूने मोबाइल दोबारा मांगा तो तुझे तेरे मोबाइल से ऐसा काम करूंगा कि तू याद रखेगा मुझे पूर्ण रूप से आशंका है कि मेरी आईडी पर सैमसंग कंपनी के चल रहे मोबाइल पर हल्का लेखपाल कोई षड्यंत्र रचकर मुझे नुकसान कर सकता है तथा मुझे लेखपाल से जान का भी खतरा बना हुआ है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से हल्का लेखपाल द्वारा रिश्वत के नाम पर 62000 कीमत के लिए गए मोबाइल की कॉल डिटेल जांच कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा मेरा मोबाइल वापस दिलाए।