किसानों के धान तौल में गड़बड़ी का आरोप, भड़के किसान
--------------------------------------
जिला स्तर पर प्रदर्शन की दी चेतावनी — वीरेश शर्मा
शाहाबाद/रामपुर। सोमवार को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मंडी परिसर शाहाबाद में एकत्र होकर धान तौल में हो रही कथित गड़बड़ियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए। संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा ने सरकारी क्रय केंद्र प्रभारी से धान खरीद का रजिस्टर और किसानों की सूची दिखाने की मांग की। आरोप है कि प्रभारी द्वारा कोई रजिस्टर नहीं दिखाया गया।
कई किसानों ने बताया कि उनका धान पिछले एक महीने से नहीं तौला जा रहा है। एक किसान ने यह भी आरोप लगाया कि उससे धान तौल कराने के नाम पर 150 रुपये प्रति कुंटल की अवैध वसूली की गई। यह सुनते ही कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। आरोपित व्यक्ति ने बाद में किसानों के पैसे लौटाने पर सहमति जताई।
सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और जिन किसानों की शिकायत थी, उनका धान तत्काल तौल कराया गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे ऐसी समस्या नहीं होगी। केंद्र प्रभारी ने किसानों से माफी भी मांगी। स्थिति सामान्य होने के बाद किसानों ने उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे:
जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रामवीर, ब्लॉक अध्यक्ष शाहाबाद कुलदीप गुप्ता, गजेंद्र ठाकुर, घनश्याम कुर्मी, अरविंद कुमार, सचिन शर्मा, मिंटू तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, कुलदीप ठाकुर, आशीष चंद्र, सुरेश कश्यप, भोलेराम समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।