तेज गति से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल*

Notification

×

All labels

All Category

All labels

तेज गति से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल*

Monday, December 8, 2025 | December 08, 2025 Last Updated 2025-12-08T15:04:26Z
    Share
तेज गति से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
रामपुर। रामपुर कैमरी रोड पर पहाड़ी गांव के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख एकत्रित हुई भीड़ ने अपनी निजी गाड़ी से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वही गाड़ी चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया। मौके पर एकत्रित भीड़ ने सूचना पुलिस को दी। 


आपको बता दे मामला सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे का है जब विकासखंड चमरौआ में तैनात उत्तराखंड की काशीपुर निवासी ग्राम पंचायत सचिव राजीव कुमार पुत्र परमवीर ग्राम पंचायत इंद्री में एस आई आर की ड्यूटी कर अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर यूके 18 डी 4216 से रामपुर लौट रहे थे कि रामपुर नैनीताल बाईपास के निकट स्थित गांव पहाड़ी के पास तेज गति से पीछे से आ रहे ट्रक यूपी 25 जीटी 3849 ने

 अनियंत्रित होकर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार ग्राम पंचायत सचिव राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर एकत्रित ने भीड़ ने सचिव पहचान कर विकासखंड चमरौआ एडीओ पंचायत जसपाल सिंह को फोन किया तथा सिविल लाइंस पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर एडीओ पंचायत जसपाल

 सिंह ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हुए ग्राम पंचायत सचिव राजीव कुमार को अपनी कार के द्वारा सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक एवं ट्रक को कब्जे में कर पंवड़िया पुलिस चौकी में खड़ा किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close