कथा सुनकर श्रोता हुए भावविभोर,सुदामा कृष्ण मिलन व फूलों की होली के साथ कथा का हुआ विश्राम।
संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट।
फतेहगंज पूर्वी ।
नगर के स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को पूज्य महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने धर्म और भक्ति पर आधारित अमृत वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।कथा पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हर संकट से बचाती है,
क्योंकि इसके सुनने और पाठ करने मात्र से ही मन की शुद्धि हो जाती है,कलियुग के दोष दूर होते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।हर व्यक्ति को जीवन में एक बार नहीं,बार-बार श्रीमद्भागवत कथा अवश्य सुननी चाहिए।
कथा ही वह अमृत है,जो मनुष्य को मृत्यु से पहले अमरता का मार्ग दिखाती है।कथा मन को निर्मल करती है,बुद्धि को जाग्रत करती है और जीवन को ईश्वर की ओर मोड़ती है।साथ ही कथा के बीच समय-समय पर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से श्रोता झूमते नाचते नजर आ रहे थे।
भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा,श्रीकृष्ण के सुंदर चरित्र के वर्णन के साथ फूलों की होली के साथ कथा को विश्राम दिया गया।जिसके बाद मुख्य यजमान मनदीप मिश्रा,शिवओम मिश्रा,ईशचन्द्र मिश्रा,विनोद मिश्रा,सुधीर मिश्रा,चैयरमेन संजय पाठक, मयंक त्रिवेदी,प्रमोद राठौर,
आकाश अग्रवाल,वीरेश मिश्रा, रवि मिश्रा,संदीप मिश्रा द्वारा व्यास पीठ की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।कथा में प्रतीक अग्रवाल,महेश राठौर,राजीव गुप्ता,आदि मौजूद रहे।