किसान दिवस पर अन्नदाताओं का सम्मान, बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल में हुआ भव्य आयोजन I

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसान दिवस पर अन्नदाताओं का सम्मान, बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल में हुआ भव्य आयोजन I

Sunday, December 21, 2025 | December 21, 2025 Last Updated 2025-12-21T14:43:48Z
    Share
किसान दिवस पर अन्नदाताओं का सम्मान, बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल में हुआ भव्य आयोजन I
--------------------------
  नेशनल 24 लाइव न्यूज संवाददाता नेत्रपाल सिंह ब्यूरो चीफ संभल
--------------------‐---

बहजोई: किसान दिवस के अवसर पर बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल परिसर में किसान गोष्ठी एवं किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अन्नदाता किसानों के योगदान को सम्मानित करते हुए कृषि क्षेत्र में जागरूकता, नवाचार और आत्मनिर्भरता का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत अतिथि स्वागत एवं परिचय तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कृषि सलाहकार डॉ. दीपक मेंदीरत्ता ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, वैज्ञानिक खेती, लागत कम कर आय बढ़ाने तथा फसल विविधीकरण के विषय में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय के साथ तकनीक अपनाकर किसान अपनी मेहनत को और अधिक लाभकारी बना सकता है।
इसके पश्चात बी एम बी एल जैन वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और कृषि का समन्वय ही ग्रामीण विकास की मजबूत नींव है तथा शिक्षण संस्थान किसानों के साथ खड़े रहकर समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि सम्भल के उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकारी कृषि योजनाओं, उन्नत बीज, मृदा परीक्षण एवं आधुनिक संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसान जितना सशक्त होगा, देश उतना ही समृद्ध होगा।


कार्यक्रम में एक साथ 104 किसानों/ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया, जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सम्मान पाकर किसानों के चेहरे पर उत्साह और गर्व स्पष्ट दिखाई दिया।
इसके उपरांत डॉ. पवन कुमार जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि किसान, ग्रामीण समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में सक्रिय सहभागिता करना है।

समापन की ओर बढ़ते हुए सर्वहितकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सदस्यता की जानकारी दी गई तथा बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल एवं फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश संबंधी विवरण साझा किया गया। इसके पश्चात सभी आगंतुकों को भोजन हेतु आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् के साथ हुआ।
समारोह का संचालन बी एम बी एल जैन ग्रुप के डायरेक्टर संभव जैन ने किया, जबकि सह-संचालन रुचि वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close