अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत
आज दिनांक-11.01.2026 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की समस्त 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 112-बिसौली (अ०जा०), 113-सहसवान, 1114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-शेखूपुर तथा 117-दातागंज में ग्राम सभा तथा वार्ड कमेटी की बैठकों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने बूथ पर उपस्थित होकर सम्बन्धित आलेख्य
निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया गया तथा नामों का सत्यापन कराया गया। इस दौरान बी०एल०ओ० के पास कार्म-6, 7 एवं फार्म-8 उपलब्ध रहे तथा यह अवगत कराया गया कि जो 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त
01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 व 05 अक्टूबर 2026 को अर्ह हो रहे है, जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है या मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से छूट गया है, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 के साथ (अनुलम्नक-प्ट) भरकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकता है।