मकर संक्रांति 15 जनवरी पर गोमाताओं के किये खिचड़ी भोज के आयोजन का निमंत्रण
आज दिनांक 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार नेशनल 24 लाइव न्यूज़
सभी गोप्रेमियों को हर्ष के साथ निमंत्रित किया जाता है कि दिनांक 15 जनवरी, 2026 को सायं 04 बजे श्रीमद ब्रह्मदत्त गौशाला धाम, दातागंज मार्ग, बदायूँ में सेवा की जा रही लगभग 250 बेसहारा गोवंशों के लिए
"खिचड़ी भोज" का आयोजन रखा है। इस अवसर आप सब सपरिवार उपस्थित होकर अपने हाथों से गोमाताओं को खिचड़ी खिलाकर सुखद अनुभूति प्राप्त करें एवं आशीर्वाद ग्रहण करें। आप सब सादर आमंत्रित हैं
संवाददाता राजेश गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बदायूं