बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 के वार्षिक चुनाव का बिगुल बज गया है। एल्डर कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई।
गुरुवार को एल्डर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। तहसील बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी एड. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा सहायक चुनाव अधिकारी एड. कुलदीप यादव, एड. प्राणभृत शर्मा, एड. नन्द किशोर राना ने सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया
जो एक राय पास किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी एड. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची प्रकाशन 19 जनवरी, आपत्ति मतदाता सूची 20 जनवरी से 21 जनवरी तक, अन्तिम मतदाता सूची प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाएगा। 27 व 28 जनवरी को नामांकन पत्रों का वितरण एवं दाखिल करने की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 30 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि मतदान 05 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।