22 फरवरी को आयोजित मेगा विधिक सहायता शिविर हेतु प्रशासनिक समिति गठित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

22 फरवरी को आयोजित मेगा विधिक सहायता शिविर हेतु प्रशासनिक समिति गठित

Wednesday, January 14, 2026 | January 14, 2026 Last Updated 2026-01-14T12:23:30Z
    Share
22 फरवरी को आयोजित मेगा विधिक सहायता शिविर हेतु प्रशासनिक समिति गठित

बदायूँ : 14 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के द्वारा 22 फरवरी 2026 को मेगा/वृहद विधिक सहायता शिविर के आयोजन को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत समस्त विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु उनको नोडल अधिकारी नामित किया गया है, साथ ही निर्देश दिये गये हैं 

कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ को समस्त विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ को अवगत करायें।
उन्होंने बताया कि इसके क्रम में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि यह समिति 22 फरवरी 2026 को जनपद में आयोजित होने वाले मेगा/ वृहद विधिक सहायता शिविर के सम्बन्ध में अपने-अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेगी तथा अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित होने वाले पात्र व्यक्तियों की सूची एक सप्ताह के अन्दर तैयार कर उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close