सहसवान में शाहीन स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन, 400 से अधिक छात्रों ने लिया भाग,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान में शाहीन स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन, 400 से अधिक छात्रों ने लिया भाग,

Sunday, January 11, 2026 | January 11, 2026 Last Updated 2026-01-11T13:42:53Z
    Share
सहसवान में शाहीन स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन, 400 से अधिक छात्रों ने लिया भाग,

सहसवान, बदायूं। अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी, सहसवान में शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में शाहीन स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 400 परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

यह स्कॉलरशिप परीक्षा कक्षा 9–10 (नीट/ जी फाउंडेशन), कक्षा 11–12 इंटीग्रेटेड कोर्स तथा नीट रिपीटर्स बैच के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

परीक्षा केंद्र पर सुव्यवस्थित व्यवस्था, अनुशासन एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया। छात्रों के लिए शांत, सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया गया, जिससे वे बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें। परीक्षा के दौरान निगरानी एवं सुरक्षा की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

इस अवसर पर अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधन ने बताया कि शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस देशभर में नीट एवं आईआईटी की तैयारी के लिए एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित नाम है। सहसवान में इस सहयोग से क्षेत्र के छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है

। स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रबंधन ने यह भी बताया कि इस बार स्कॉलरशिप परीक्षा का विशेष फोकस सहसवान के ग्रामीण क्षेत्रों पर रखा गया था। आगामी द्वितीय शाहीन स्कॉलरशिप परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में सहसवान शहर को केंद्रित करते हुए आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बड़े और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ने का अवसर प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन कलीमुल हफीज़ ने सभी परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close