बिजली विभाग में संविदा में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से 56000ठगे ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिजली विभाग में संविदा में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से 56000ठगे ।

Saturday, January 10, 2026 | January 10, 2026 Last Updated 2026-01-10T14:05:13Z
    Share
बिजली विभाग में संविदा में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से 56000ठगे ।

फतेहगंज पूर्वी।
थाना क्षेत्र के गांव उचसिया निवासी विकास ,बसावनपुर निवासी रामसेवक फतेहगंज पूर्वी और सजीव निवासी पुराना रोडवेज बस स्टैंड बरेली ने तहरीर देकर बताया कि फतेहगंज पूर्वी के नई कॉलोनी निवासी एक 

व्यक्ति ने बिजली विभाग में संविदा के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर तीनों लोगों से 56000 रुपये ले लिए थे।उसके बाद फर्जी ज्वाईन लेटर भी दे दिए और दो महीने तक नौकरी भी करवाई लेकिन सैलरी नही मिली तब उन लोगों ने लोगों से

 जानकारी प्राप्त की तो उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का पता चला।तो उन्होंने थाने में पहुंचकर तहरीर दी।इससे पहले भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ कई लोगों ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर आयी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close