सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
मिलक। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में 77वां गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार माहेश्वरी जी एवं उपाध्यक्ष तुलाराम गंगवार ने संयुक्त रूप से विद्यालय में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद विद्यालय
के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में 26 जनवरी का ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए वरिष्ठ सदस्य बाबूराम गंगवार ने बताया कि 1929 के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वतंत्रता का
लक्ष्य रखा गया था 26 जनवरी को प्रथम बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार माहेश्वरी जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह संविधान के आदर्शों को आत्मसम्मान करते हुए राष्ट्रीय निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प ले।
विद्यालय प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार जी ने कहा कि भारतीय जनमानस और जनहित के लिए संविधान आदर्श है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह जी ने विद्यालय परिवार व मिलक परिक्षेत्र वासियों को देश के 77 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी गण एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।