जमीन हड़पने का लगाया आरोप
बरेली /थाना इज्जत नगर क्षेत्र के पहाड़गंज निवासी 75 वर्षीय श्यामलाल ने एसएसपी से शिकायत कर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि ग्राम चंदपुर बिचपुरी बिथरी चैनपुर स्थित कागजी गाटा संख्या 64 की भूमि के एक चौथाई भाग का मालिक और काबिज है और उसकी आंखों से कम दिखाई देता है।
इसी बात का फायदा उठाकर उसकी आंखों को बनवाने के बहाने 30 दिसंबर 2025 को आंखों के ऑपरेशन के बहाने सब रजिस्ट्रार कार्यालय बरेली ले जाया गया जहां पर तारा देवी पत्नी चंदनलाल मौर्य, कमलेश मौर्य
पत्नी गोदंन लाल मौर्य, गीता देवी निवासी ग्राम चंदपुर बिचपुरी ने बिना कोई पैसा दिए धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा करा लिया। पीड़ित ने पत्नी को भी बहला- फुसला कर अपने कब्जे में लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।