बिना फॉल्ट के गायब रही नगर से लेकर देहात तक की लाइट

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिना फॉल्ट के गायब रही नगर से लेकर देहात तक की लाइट

Thursday, January 15, 2026 | January 15, 2026 Last Updated 2026-01-15T13:27:20Z
    Share
बिना फॉल्ट के गायब रही नगर से लेकर देहात तक की लाइट

फतेहगंज पूर्वी।
नगर के बिजलीघर पर अंधरपुरा फीडर से आने वाली हाईटेंशन लाइन बुधवार की रात दो बजे से कोहरा अधिक होने के कारण लाइट गायब हो गई थी जिसके बाद आज सुबह से बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फॉल्ट तलाशते रहे लेकिन फॉल्ट नही मिल पाया।हाईटेंशन लाइन को अलग अलग - जगह से खोलकर कई बार चेक किया गया 

फिर भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई।सुबह से घना कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण बिजली विभाग के वकर्मियों को फॉल्ट तलाशने में दिक्कत आ रही थी।गुरुवार दोपहर को जब तीन बजे बिजली सप्लाई लग गई और विधुत सप्लाई सुचारू हो पाई ।तेरह घण्टे तक 

लाइट नही आने के कारण नगर से लेकर देहात के गांवो की विधुत सप्लाई ठप होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।घरों में लगे इन्वर्टर भी डाउन हो गए।घरों में लगे पानी के टैंक भी खाली हो गए।दोपहर तीन बजे विधुत सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

अवर अभियंता रामसिंह ने बताया कि कोहरे के कारण फॉल्ट नही मिल रहा था कोई छोटा फॉल्ट था जिसको सही करने के बाद सप्लाई चालू कर दी गई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close