बच्चों ने दिखाई असली समाजसेवा की राह
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं
बरेली क्षेत्र भुता क्षेत्र के ग्राम गुलरिया हजारीलाल में मकर संक्रांति के अवसर पर सूरज पाठक अभी पाठक आरुषि निखिल शंखधार नैतिक शंखधार नितिनशंखधार अनुभवआनंद उत्सव अनमोल श्रेयत प्रदीप विकल
पण्डयेआदि बच्चों ने आपस में चावल घी डाल आलू मटर आदि को एकत्रित करके गरीब बेसहारा लोगों को व बेजुबानों को खिचड़ी भोज कराया लोगो द्वारा बच्चों की इस पहल की चर्चा हो रही है लोगो का कहना है
कि आल कल आदमियों को तो सब खिलाते है बच्चों ने बेजुबानों को खिलाया है इस मौके पर धर्मपाल शंखधार भीकम शंखधार देवदत्त पाठक आदि ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए इस सोच की तारीफ भी की