रामपुर। बीते सोमवार की रात थाना शहजादनगर तथा थाना भोट पुलिस को संयुक्त रूप से गस्त के दौरान सूचना मिली कि थाना भोट क्षेत्र के अंतर्गत रजवाहा की पटरी पर गोकशी करने के अभियुक्त आज थाना शहजादनगर क्षेत्र के अंतर्गत जसमोली के जंगल में गौकशी करने की फिराग में है,
सूचना मिलने के बाद थाना शहजाद नगर व थाना भोट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तलाश अभियुक्त उपरोक्त के दौरान जसमोली के भट्टे के पास एक मोटरसाइकिल दनियापुर फत्तेपुर के रास्ते से आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने टॉर्च से इशारा कर रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल छोड़कर भागने के दौरान पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंका आत्मरक्षा को देखते हुए
जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त बाबू उर्फ सूखा पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर जनपद रामपुर की टांग में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा अभियुक्त शाहिद पुत्र रहीश मियां निवासी ग्राम
इन्ड्रा थाना भोट जिला रामपुर को भागने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का तमंचा जिसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर का, एक 12 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ में एक प्लास्टिक के कट्टे में गौवध करने के उपकरण में एक कुल्हाड़ी, एक गड़ासा, तीन छुरी मीट काटने वाली, रसियां, लकड़ी का गट्टा,
काली पन्नी तथा एक मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद हुई। पुलिस के द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम दोनों आवारा गोवंशीय पशुओं को काटकर उनका मांस बेचकर धन अर्जित करते हैं। दो दिन पहले थाना भोट क्षेत्र के ग्राम कोयली के रजवाहे की पटरी पर एक आवारा बैल को काटकर उसके अवशेष जल्दी बाजी में वही छोड़ गए थे तथा मांस को अपने साथ ले गए थे। आज भी हम दोनों आवारा गोवंशीय पशु की तलाश में यहां पर आए थे।