निजामुद्दीन शाह मे गौवंश को गाँव वालो ने गौशाला मे डाला और भालो से मरमारकर बुरी तरह से घायल कर दिया एवं गाँव अंबियापुर ब्लाक असफपुर तह बिसौली मे गौ माता को बाहर खुले मे फेकदिया गया जिनको कुत्ते कौए
नोचनोच कर कहा रहे हैं गौवंश की स्थिती बहुत ही खराब हो गयी हैं जल्द ही शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल की जाएगी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव टांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने कहा हम गौवंश पर अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगे चाहे हमारे प्राण चले जाये।