कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा।
संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट।
फतेहगंज पूर्वी ।
फतेहगंज पूर्वी : विशाल भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ बाग वाले मंदिर में मनाया गया मंदिर का वार्षिक उत्सव। नगर के रामलीला मैदान के पास स्थित प्रसिद्ध बाग वाले मंदिर में विशाल कलश यात्रा निकालकर मंदिर के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया गया यहां बता दे की प्राचीन
शिव मंदिर जिसे लोग स्थानीय भाषा में उड़िया वाला मंदिर भी कहते हैं वहां दिल्ली और उत्तराखंड से आए हुए बुद्धिमान ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच नगर के पास बहने वाली पवित्र भद्राशिला नदी से जल भरकर नगर में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ
मंदिर के प्रबंधक अनिल गुप्ता अरविंद गुप्ता अवनीश गुप्ता ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर का निर्माण हजारों वर्ष पहले अपनी भूमि में कराया था कुछ समय के लिए यह मंदिर अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया था लेकिन पुनः इस मंदिर का हमारे परिजनों ने निर्माण कराकर इसमें भव्य और विशाल रूप से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है
उन्होंने बताया कि हर बार माघ मास में मौनी अमावस्या के दिन मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है जिसमें 7 दिन के लिए उत्तराखंड से आए हुए बुद्धिमान ब्राह्मण भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की लीलाओं का मनोहर वर्णन करते हैं मुख्य यजमान अनिल गुप्ता के द्वारा बताया गया की 7 दिनों तक लगातार भागवत कथा का रसपान किया जाएगा जहां मंदिर में आकर दूर-दूर से श्रद्धालु लोग मंदिर में भागवत कथा का
रसपान करेंगे उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में नगर की हजारों की संख्या में सौभाग्यवती महिलाएं शामिल हुई नगर के अध्यक्ष संजय पाठक करणी सेना के मंडल अध्यक्ष डा यशपाल सिंह रामू व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल सभासद संजीव गुप्ता एवं नगर के तमाम बच्चे गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ढोल नगाड़े की आवाज पर नाचते और थिरकते हुए नगर के लोगों ने पूरे उत्साह से कलश यात्रा
में भाग लिया वहीं उत्तराखंड से आए हुए बुद्धिमान ब्राह्मण बमोला जी द्वारा भद्राशिला नदी पर जल भरकर चलने के उपरांत वैदिक मित्रों का उच्चारण करके यजमान अनिल गुप्ता के सिर पर भगवान श्री कृष्ण की वाग मूर्ति भागवत कथा का ग्रंथ धारण कराया इस बीच लगातार महिलाएं भजन और कीर्तन करती हुई नगर के मोहल्ला सराय से होते हुए साहूकारा होते हुए पुनः बाग वाले मंदिर पर पहुंचकर कलश यात्रा की
समापन की घोषणा की गई इस दौरान सभी ब्राह्मण और मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य अजय कुमार मिश्रा रथ पर बैठकर नगर का भ्रमण करते हुए चल रहे थे समस्त श्रद्धालुओं द्वारा कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा को विराम दिया गया यहां बता दें कि पूरे 7 दिनों तक बुद्धिमान ब्राह्मणों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की भागवत कथा का वाचन किया जाएगा
तपरांत मंदिर की वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा नगर के लोगों में हर वर्ष कि वहां की इस बार भी कलश यात्रा और भागवत कथा को लेकर काफी उत्साह है मंदिर के प्रबंधक और मुख्य यजमान अनिल गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं से भागवत कथा सुनने का आवाहन किया है।