पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने गरीब को बांटे कंबल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने गरीब को बांटे कंबल

Monday, January 12, 2026 | January 12, 2026 Last Updated 2026-01-12T14:33:48Z
    Share
पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने गरीब को बांटे कंबल 
सहसवान, बदायूं। सोमवार को पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डाo राजेश कुमार द्वारा गरीब असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने हेतू कंबल वितरण किये। पालिका की ओर से सार्वाजनिक स्थानो, मुख्य चौराहों पर लगातार अलाव जलाए

 जा रहें है । सोमवार को पालिका प्रांगण मे पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां और अधिशासी अधिकारी डाo राजेश कुमार ने जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कुल चार हजार पात्रों को कंबल वितरित किए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष द्वारा सोमवार को 1500 कंबलों का वितरण किया गया।

 इसके अलावा सभी 25 पालिका सदस्यों को 125-125 कंबलों के टोकन दिए गए हैं। वह अपने अपने वार्डों में पात्रों को चिन्हित कर उन्हें  टोकन वितरित करेंगे। जिन लोगों को कंबल प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर हाजी निसार हुसैन, जुल्फिकार चाचा, सभासद नसीम बाबू, सभासद मोहम्मद आलम, सभासद बंटी, सभासद अकरम कुरैशी,

 सभासद साकिर अंसारी, सभासद मोहम्मद इनाम, प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां, मुहम्मद इशहाक, कमर जमशेद, कदरुल जमीर उर्फ गुड्डू, रोहतास सिंह, योगेश कुमार, रागिव अली, विपिन कुमार, सुमेग बाबू सहित पालिका का स्टाफ व समस्त सभासद गढ़ मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close