सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई
रामपुर। आज दिनांक 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार को जनपद के मिलक नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल सिंह जी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान भीमसेन गंगवार जी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान भीमसेन गंगवार जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 12 जनवरी 1863 ई0 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। पिता का नाम विश्वनाथ एवं माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था। उन्होंने बताया कि 1893 को शिकागो धर्म सम्मेलन में उनकी भाषण ने उन्हें विश्व व्यापी पहचान दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल सिंह जी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी की चार प्रमुख शिक्षाएं हैं -1- आत्म अनुभूति और आत्मविश्वास, 2- चरित्र निर्माण, 3- नैतिक गुणो का विकास, 4- व्यावहारिक वेदांत धर्म को प्रतीक क्षेत्र में उतरना आदि शिक्षाओं को हम अपने जीवन में ग्रहण करें।
इस अवसर पर आशीष कुमार अग्रवाल, विजेंद्र गंगवार, शुभम सक्सेना, कौशल उपाध्याय, इंद्रपाल सिंह, अनुराग भूषण, दीपाली अग्रवाल, सरिता गंगवार, ढाकन लाल, जितेंद्र गंगवार, नरेश चंद्र, चंद्रकेश, नरेंद्र कुमार, दीपक सिंघल, ऋषभ गंगवार और आशीष कुमार सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।