दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व सतर्कता से करें अधिकारी, रैंकिंग में करें सुधार-प्रभारी मंत्री

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व सतर्कता से करें अधिकारी, रैंकिंग में करें सुधार-प्रभारी मंत्री

Monday, January 12, 2026 | January 12, 2026 Last Updated 2026-01-12T12:17:10Z
    Share
दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व सतर्कता से करें अधिकारी, रैंकिंग में करें सुधार-प्रभारी मंत्री
बदायूँ : 12 जनवरी। जनपद की प्रभारी मंत्री मा0 गुलाब देवी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित जिला अनुश्रवण पुस्तिका के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता व सर्तकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय से रैंकिंग में सुधार करें वहीं इससे पहले जिला कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे तथा केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में आहूत मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि विकास कार्यों में बदायूं प्रदेश में प्रथम आए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यों का निरीक्षण करें तथा उसका नियमित अनुश्रवण व समीक्षा करें।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन शासन की मंशा के अनुरूप करते हुए रैंकिंग में सुधार करें तथा आमजन की समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता बरते। उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी दिशा निर्देश उनके स्तर से दिए गए हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित जिला अनुश्रवण पुस्तिका के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद को नवंबर 2025 में प्रदेश में विकास कार्यों में 43 व राजस्व कार्यों में 10वीं रैंक प्राप्त हुई थी वहीं दिसंबर 2025 में प्रदेश में विकास कार्यों में 36 व राजस्व कार्यों में 09वीं रैंक प्राप्त हुई है तथा संयुक्त रूप से राजस्व व विकास कार्यों की दिसंबर 2025 में प्रदेश में 20वीं रैंक है।
 उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 में 85 कार्यक्रमों में से 63 कार्यक्रमों में जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुई है 05 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 04 कार्यक्रमों में सी श्रेणी तथा 05 कार्यक्रमों में डी श्रेणी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त 08 कार्यक्रम अमान्य हैं उन्होंने बताया कि अनुश्रवण पुस्तिका में 29 विभाग हैं तथा 77 कार्यक्रम व योजनाएं लागू हैं।

इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग के अथिति गृह में आगमन पर प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि मौजूद रहे।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close