घर से गुम हुए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
रामपुर। जनपद के सैफनी थाना क्षेत्र के सराय महेश गांव निवासी शीशपाल पुत्र जागरण सिंह ने सैफनी थाने में 8 जनवरी 2025 को तहरीर देकर बताया उसका बेटा 12 वर्षीय अमित 19 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को सुबह करीब 9:00 बजे खेलने को कहकर घर से बाहर गया था।
शाम तक उसके घर न आने पर हमने उसकी हर जगह खोज के बाद भी कहीं पता न लगा। परिजनों के हर रिश्तेदारी एवं संबंधियों के यहां भी जानकारी लेने के बाद भी अमित का कोई जानकारी नहीं मिली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी
और कड़ी मशक्कत के बाद आज 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को खोए हुए अमित को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चे को देखकर मां-बाप के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई परिजनों ने सैफनी थाना पुलिस को धन्यवाद दिया।