बदायूं: जमीन के विवाद में युवक की सामूहिक पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं: जमीन के विवाद में युवक की सामूहिक पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप ।

Saturday, January 10, 2026 | January 10, 2026 Last Updated 2026-01-10T14:00:47Z
    Share
बदायूं: जमीन के विवाद में युवक की सामूहिक पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप ।
बदायूं जनपद के कोतवाली दातागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहतपुर में जमीन के विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित रविंद्र ने आरोप लगाया है कि उसके भाई और भतीजों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है 

पीड़ित रविंद्र के अनुसार, उनकी जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था, लेकिन जमीन का एक छोटा हिस्सा ऐसा था जो अब तक साझा (शामिल) था। उस हिस्से को सभी परिजन पशुओं को बांधने के लिए उपयोग करते थे और आपसी सहमति से उसे पशुओं के लिए ही छोड़ा गया था। 

अब उसी जमीन के हिस्से को लेकर विवाद शुरू हो गया है रविंद्र ने बताया कि उसके भाई और भतीजे दबंग प्रवृत्ति के हैं और इससे पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। ताजा घटना में भी सभी ने मिलकर उसकी पिटाई की, जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली दातागंज में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई न होने से पीड़ित और उसके परिवार में भय और आक्रोश का माहौल है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close