दिन दहाणे थाना मुजरिया से मात्र दों किलोमीटर की दूरी हायबे मार्ग पर अपाची सवार लुटेरों ने बाइक सवार से लुटे तीन हजार दों सौ रूपये पुलिस ने साधी चुप्पी
मुजरिया एस एच 18 हाइबे मार्ग पर दीनदहाड़े बाइक सवार को मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव व आर के पब्लिक स्कूल के मध्य हायबे पर एक बिना नंबर प्लेट की सफ़ेद रंग की अपाचे बाइक पर तीन लोग सवार ने बाइक सवार योगेश कुमार पुत्र जगदीश निवासी खरखोली खुर्द थाना अलापुर
अपनी बहिन के गांव थाना मुजरिया क्षेत्र के कोल्हाई से आपने घर वापस जाते समय आगे अपाची बाइक लगाकर बाइक सवार योगेश कुमार से एक मोबाइल व तीन हजार दों सौ रूपये लूट लिए लूट करने बालो ने मोबाइल को सड़क आर मारकर फोड़ दिया लुटेरे लुटकरके घटना स्थल से फरार हो गए
लुटे पीड़ित व्यक्ति ने आने बाले राहगीर से पी आर बी 112 को फोन करके सूचना दी घटना स्थल पर पी आर बी ने घटना स्थल का निरिक्षण किया पीड़ित से थाना मुजरिया मे थाना प्रभारी निरिक्षक को तहरीर दे दी है पुलिस ने घटना की जांच मे जुट गई है