दिन दहाणे थाना मुजरिया से मात्र दों किलोमीटर की दूरी हायबे मार्ग पर अपाची सवार लुटेरों ने बाइक सवार से लुटे तीन हजार दों सौ रूपये पुलिस ने साधी चुप्पी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दिन दहाणे थाना मुजरिया से मात्र दों किलोमीटर की दूरी हायबे मार्ग पर अपाची सवार लुटेरों ने बाइक सवार से लुटे तीन हजार दों सौ रूपये पुलिस ने साधी चुप्पी

Tuesday, January 20, 2026 | January 20, 2026 Last Updated 2026-01-20T13:46:07Z
    Share
दिन दहाणे थाना मुजरिया से मात्र दों किलोमीटर की दूरी हायबे मार्ग पर अपाची सवार लुटेरों ने बाइक सवार से लुटे तीन हजार दों सौ रूपये पुलिस ने साधी चुप्पी 
मुजरिया एस एच 18 हाइबे मार्ग पर दीनदहाड़े बाइक सवार को मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव व आर के पब्लिक स्कूल के मध्य हायबे पर एक बिना नंबर प्लेट की सफ़ेद रंग की अपाचे बाइक पर तीन लोग सवार ने बाइक सवार योगेश कुमार पुत्र जगदीश निवासी खरखोली खुर्द थाना अलापुर

 अपनी बहिन के गांव थाना मुजरिया क्षेत्र के कोल्हाई से आपने घर वापस जाते समय आगे अपाची बाइक लगाकर बाइक सवार योगेश कुमार से एक मोबाइल व तीन हजार दों सौ रूपये लूट लिए लूट करने बालो ने मोबाइल को सड़क आर मारकर फोड़ दिया लुटेरे लुटकरके घटना स्थल से फरार हो गए

 लुटे पीड़ित व्यक्ति ने आने बाले राहगीर से पी आर बी 112 को फोन करके सूचना दी घटना स्थल पर पी आर बी ने घटना स्थल का निरिक्षण किया पीड़ित से थाना मुजरिया मे थाना प्रभारी निरिक्षक को तहरीर दे दी है पुलिस ने घटना की जांच मे जुट गई है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close