-------------------------
नेशनल 24 लाइव न्यूज संवाददाता का नेत्रपाल सिंह
-------------------------
कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एलडीएम ललित राय से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कितने आवेदन किस बैंक एवं ब्रांच में लंबित हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित करते हुए
कहा कि पीएम सूर्यघर योजना पर कार्य करना सुनिश्चित करें तथा ऋण अनुमोदन एवं वितरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के वेंडर्स से भी जानकारी प्राप्त की तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जिला पूर्ति अधिकारी आदि को योजना के अंतर्गत प्रगति बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह शासन की फ्लैगशिप योजना है इसको गंभीरता से लें तथा इसकी प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह एलडीएम ललित राय,
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव सिंह एवं बैंकों से जिला समन्वयक तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।