भारतीय किसान यूनियन संघ (टिकैत) ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील सदर में किया प्रदर्शन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान यूनियन संघ (टिकैत) ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील सदर में किया प्रदर्शन

Tuesday, January 20, 2026 | January 20, 2026 Last Updated 2026-01-20T15:25:04Z
    Share
भारतीय किसान यूनियन संघ (टिकैत) ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील सदर में किया प्रदर्शन
रामपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (टिकैत) ने तहसील सदर में धरना दिया। किसानों ने तहसीलदार और राजस्व कर्मियों को भी अपने साथ में धरने पर बैठा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की और कई समस्याओं का मौके पे पर निस्तारण कर दिया। बाकी समस्याओं का शीर्ष समाधान का आश्वासन दिया। बाद में धरना समाप्त कर दिया। 

भाकियू टिकैत के बैनर तले किसानों ने कुछ समय पहले राजस्व कर्मियों ने पुलिस की मदद से करीमपुर शर्की निवासी विशेष कुमार आदि की गेहूं की फसल पलट दी थी । इतना ही नहीं एक पुरानी कोठरी को भी ध्वस्त कर दिया था । इसके विरोध ने भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी ।

 लिहाजा तय शुदा कार्यक्रम के तहत किसान भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में तहसील सदर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया । कुछ देर प्रदर्शन के बाद किसान वही धरने पर बैठ गए । किसानों ने जब बेमियादी धरने की चेतावनी दी तो तहसीलदार राजस्व कर्मियों को लेकर किसानों के पास पहुंचे । गुस्साए किसानों ने तहसीलदार और राजस्व कर्मियों को भी अपने साथ धरने पर बैठा लिया ।

 इस दौरान तहसीलदार ने किसानों से वार्ता की। वार्ता के बाद तहसीलदार ने कई मांगे किसानों की मान लीं । किसानों को आश्वासन दिया कि लेखपाल का भी आज ही स्थानांतरण कर दिया जाएगा । तहसीलदार के आश्वासन पर प्रदेश महासचिव ने ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया । हबीब अहमद ने बताया कि तहसीलदार ने आश्वासन दिया है 

कि विशेष कुमार रामभरोसे और रेशमवती के खेत की मेंड दोबारा पुरानी जगह डलवाई जाएगी। कोठरी का भी निर्माण पुनः कराया जाएगा। प्रदेश महासचिव ने बताया कि फैक्टरियों से खेतों में छोड़े जाने वाले प्रदूषित पानी की जांच के लिए तहसीलदार ने कमेटी गठित कर दी है । प्रदर्शन करने वालों में बाल किशोर पांडे, विशेष पांडे, विनोद पांडे, राजीव पांडे, सोनू पांडे, अनमोल पांडे, आनंद पांडे, रामबकाश पांडे, लाल सिंह पाल, विजयपाल प्रजापति, राजपाल चौधरी,

 मुज्मकिर अली, मोहम्मद मुस्तकीम, राम बहादुर यादव, असगर अली, इकराम अली, सिद्ध नेताजी, डॉक्टर नौशाद, फॉसिल खान, राजपाल चौधरी, नावेद अली, खलील अहमद, मोहम्मद तालिब, नाथू, हाजी जी इंतजार हुसैन, मोहम्मद हारुन, डॉक्टर मेहंदी हसन, मोहम्मद उमर, इरशाद हुसैन और मोहसिन राजा आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close