स्वार थाना पुलिस ने कपकाती सर्दी में जरूरतमंदों को किये कंबल वितरित
रामपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज दिनांक 15 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को थाना स्वार, जनपद रामपुर में उपजिलाधिकारी स्वार, क्षेत्राधिकारी स्वार, प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार एवं थाना स्टाफ के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद व्यक्तियों को गरम कंबलों का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं आगे बढ़कर ठंड से प्रभावित गरीब एवं निराश्रित लोगों की सहायता की गई तथा उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु के दौरान जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना एवं समाज के प्रति पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करना रहा।
आम नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के इस मानवीय एवं जनकल्याणकारी प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। स्थानीय लोगों ने ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित किए जाने की अपेक्षा भी व्यक्त की।
पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के हित में इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे ।