बगरैन के पेपल गांव की गौशाला की व्यवस्थाएं देख गदगद हुए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष, अचानक निरीक्षण में मानक के अनुरूप मिलीं सभी सुविधाएं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बगरैन के पेपल गांव की गौशाला की व्यवस्थाएं देख गदगद हुए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष, अचानक निरीक्षण में मानक के अनुरूप मिलीं सभी सुविधाएं

Thursday, January 15, 2026 | January 15, 2026 Last Updated 2026-01-15T16:41:55Z
    Share
बगरैन के पेपल गांव की गौशाला की व्यवस्थाएं देख गदगद हुए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष, अचानक निरीक्षण में मानक के अनुरूप मिलीं सभी सुविधाएं 
बगरैन। बदायूं। गौवंश संरक्षण के संकल्प को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को जिला अध्यक्ष ने बिना किसी पूर्व सूचना के कस्बा बगरैन के समीप स्थित गांव पेपल की सरकारी गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान गौशाला की चाक चौबंद व्यवस्थाएं देखकर जिला अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया और ग्राम प्रधान की कार्यशैली को सराहा ।निरीक्षण के दौरान प्रिंस देव शर्मा ने गौशाला के हर कोने की बारीकी से जांच की जहां अक्सर गौशालाओं में व्यवस्थाओं की खबरें आती हैं, 

वहीं पेपल गौशाला में तस्वीर बिल्कुल जुदा और आदर्श नजर आई।
 गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे और भूसे का भंडार पाया गया। पीने के लिए स्वच्छ पानी की संक्षिप्त व्यवस्था मिली। भीषण शीत लहर को देखते हुए प्रत्येक गौवंश को झूम (ठंड से बचाव का कवर) पहनाई गई थी। रोशनी के लिए पर्याप्त संख्या में हैलोजन लाइटें लगी पाई गई ।केयर टेकर द्वारा परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। गोबर का समय पर निस्तारण और जमीन पर सूखी बिछावन की व्यवस्था दुरुस्त मिला।

 निरीक्षण की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान भी तत्काल गौशाला पहुंचे और जिला अध्यक्ष से मुलाकात की उन्होंने बताया कि शासन की मंसा के अनुरूप गौमाता की सेवा उनके लिए प्राथमिकता है। और वे भविष्य में भी यहां सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पित हैं।

 जिला अध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा ने कहा कि यदि प्रत्येक गांव पंचायत पेपल की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो गौवंश की दुर्दशा समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा यहां की व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय है हरा चारा रोशनी और ठंड से बचाव के प्रबंध मानक के अनुरूप पाए गए हैं, हम चाहते हैं 

कि जिले की अन्य गौशालाएं भी पेपल गौशाला से प्रेरणा लेते हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष के साथ संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने गौ माता का पूजन कर उनकी सेवा का संकल्प दोहराया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close