जिले के स्काउट ने छत्तीसगढ़ जंबूरी में प्राप्त किए विभिन्न बैज, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यायुक्त ने की तारीफ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिले के स्काउट ने छत्तीसगढ़ जंबूरी में प्राप्त किए विभिन्न बैज, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यायुक्त ने की तारीफ

Saturday, January 10, 2026 | January 10, 2026 Last Updated 2026-01-10T15:29:57Z
    Share
संर्घष से मिलती है सफलता : 
डा. केके खंडेलवाल

जिले के स्काउट ने छत्तीसगढ़ जंबूरी में प्राप्त किए विभिन्न बैज, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यायुक्त ने की तारीफ 

बदायूं : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्त्वावधान में दूधली, जिला बालोद छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में जिले के स्काउट ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया। बैजों से स्काउट को सम्मानित किया गया।
भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यायुक्त डा. केके खंडेलवाल स्काउट के जज्बे की तारीफ की। 
उन्होंने कहा कि संघर्ष से जीवन में सफलता मिलती है। युवा शक्ति अपनी शक्ति को राष्ट्रहित में लगाएं। 
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देश भक्ति का अनोखा जज्बा पैदा कर रही है। युवा अपने अधिकारों को पाने से पहले अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करें। 

शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जंबूरी में स्काउट के 17 एसडीजी को अलग अलग 5 कैंपों- पियुपिल, प्रासपेरिटी, प्लैनेट, पीस, पार्टनरशिप के द्वारा जीवन में अपनाने के साथ समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनने पर जोर दिया गया। जिले के स्काउट ने पार्टनरशिप एंड कंसन्ट्रेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं साईबर सिक्योरटी, ग्लोबल वार्मिंग,

 पर्यावरण जागरूकता में शानदार प्रदर्शन के लिए बरेली मंडल की ओर से जिले के स्काउट रोहित गुप्ता, फरदीन अहमद, जीवन गोला, सौरभ गौतम, हिमांशु, अरुण कुमार, मुजम्मिल सैफी, शाहजहांपुर से स्काउटर विनोद कुमार, सत्यम मिश्रा, हर्षित मिश्रा, पीलीभीत से सचिन पटेल ने विभिन्न बैज प्राप्त किए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close