दलित महिला के साथ अभद्रता गाली गलौज करने वाले के विरुद्ध एस एस पी बदायूं के आदेश के बाद मुजरिया पुलिस ने दर्ज कि रिपोर्ट जाँच शुरू

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दलित महिला के साथ अभद्रता गाली गलौज करने वाले के विरुद्ध एस एस पी बदायूं के आदेश के बाद मुजरिया पुलिस ने दर्ज कि रिपोर्ट जाँच शुरू

Sunday, January 11, 2026 | January 11, 2026 Last Updated 2026-01-12T02:55:22Z
    Share
दलित महिला के साथ अभद्रता गाली गलौज करने वाले के विरुद्ध एस एस पी बदायूं के आदेश के बाद मुजरिया पुलिस ने दर्ज कि रिपोर्ट जाँच शुरू 

बदायूं। जिला बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र के कोल्हाई में एक राशन महिला कोटेदार को गांव के ही एक युवक ने सरकारी राशन की दुकान पर गाली गलौज करते हुए महिला को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया है। घटना के चोवीस दिन बाद एस एस पी बदायूं के आदेश पर मुजरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस क्षेत्रधिकारी सहसवान ने जांच शुरु कर दी है।

मुजरिया क्षेत्र के कोल्हाई के निवासी नेत्रपाल सिंह सैलानी ने मुजरिया थाने मे तहरीर दी है। नेत्रपाल सिंह सैलानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 दिसंबर को राशन वितरण किया जा रहा था। गांव के ही रायसिंह पुत्र सियाराम राशन ले गया था। आरोप है कि 16 दिसंबर दोपहर को रायसिंह ने दुकान पर आकर राशन कम देने का आरोप लगाकर गाली देने लगा।

 इसी बीच राशन दुकान के पास का ही रहने वाला सतेन्द्र सिंह ने सी सी मार्ग खड़े होकर नेत्रपाल सिंह सैलानी की पत्नी संतोष कुमारी संचालिका को गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने लगा।घटना के चोवीस दिन बाद एस एस पी बदायूं के आदेश पर मुजरिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी रायसिंह और सतेंद्र सिंह पुत्र सोहनपाल सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


पुलिस क्षेत्रधिकारी सहसवान मामले की गहनता से जांच कर रहे है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पुलिस क्षेत्रधिकारी कार्यालय मे अपनी पैठ बनाये है गांव मे आरोपी सतेंद्र सिंह खुले मे चैलेंज दे रहे है पीड़ित परिवार मे दहशत का माहौल बना है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close