रामपुर। भोजपुर पीपलसना रेलवे स्टेशन व दीगर जगहो पर ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन द्वारा ठिठुरन भरी सर्दी में ज़रुरत मन्दों को कम्बल वितरित किए। संस्था के सदस्यों ने बताया संस्था का उद्देश्य ग़रीब परेशान हाल की मदद करना है
इसी तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगें। इस अवसर पर सद्दाम अत्तारी, वसीम अज़हरी, क़ारी इफ़्तेख़ार, रज़ा क़ारी,
आशिक़ रज़ा हाजी कमर आलम हाजी अब्दुल क़य्यूम मुहम्मद शमी मुहम्मद नोशाद फ़ाज़िल भाई आदि मौजूद रहे।