बदायूँ। मालवीय आवास गृह पर धरना सातवें दिन भी जारी रहा जिसका समाधान अभी तक हल नहीं हुआ है। जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर 8 जनवरी से लगातार धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कार्यकर्ता सोमवार को मासिक पंचायत में मिले आश्वासन का कोई समाधान नहीं निकला मांगे पूरी न होने के कारण बुधवार को भी लगातार धरने पर रहे। वही जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने धरने के संबंध में बताया जब तक पूर्ण कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा वही पीढ़ीत ने कहा कि धरना खत्म करने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं गांव के ही दबंग किस्म के लोग जिन्होंने जमीन पर कब्जा करने की नीयत जग जाहिर कर रखी है। लगातार अब्द शब्द धमकियां दे रहा है कहता है नेता, पुलिस, तहसील मेरी जेब में रहती है अब देखना होगा कि प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई होती है वही लगातार आरोपी देख लेने की धमकी भरी बातें कहता रहता है।
प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इसके साथ ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।इस अवसर पर बीयीसु दास,शिव दयाल, नूरुद्दीन, कल्लू, कृष्ण अवतार शाक्य, ओंमकार,राम सिंह,रजनेश उपाध्याय, भूपेंद्र पाठक, हरपाल आदि लोग मौजूद रहे।